Friday, January 23, 2009

The First Touch....


With in the boundaries of Trust and Love, 
We shared together something on this very day.
That wonderful, heavenly moment....
I still remember.
The day when our hands gently brushed up against eachother,
The day when you gently glided your hand down my neck.
The sense of surrender in your eyes made me believe that you were only and only mine.
The delicate touch of your hands over me....
The warmth of your breath in my ears,
The tenderness of your lips and those warm and cozy hugs....
yes they were a hallmark of our FAITH in each other.
But as they say...
"Every good thing comes to an end one day"
but is it how our Love had to meet its dooms day???


Thursday, January 8, 2009

बीते लम्हे.....


अलविदा तो कह दिया प्यार की उस हसीन दास्तान को,
आँखों से बहा तो दिया प्यार के उस असीम सागर को...

तो फिर क्यूँ आज भी कुछ टीस बाकी है,
दिल सहमा हुआ सा, और हर सख्स सवाली है?

कोई आशा, कोई आवाज़, कोई रहनुमा ना रहा,
प्यार के आशियाने में ज़िंदगी का निशान ना रहा.

प्यार का झूठा रूप क्या फिर धरा था उसने?
वो बेवफा क्यूँ थी जब प्यार किया मैने?

क्या आई थी वो अपना दिल बहलाने के लिए?
या था कोई रूप धरा उसने असलियत छुपाने के लिए?

ये प्रश्नचिन्ह हर याद के साथ मुझसे मिलते हैं,
मेरे आवेश, मेरे ज़ख़्मो पे नमक छिड़कते हैं,

असहाय सा पड़ा, याद करता हूँ उन वादों को,
उन नज़दीकियों, उन एहससों और उन हसीन शामों को.

सोचा था मैने, की प्यार की ये डगर सुहानी होगी,
कभी ना मिट सके, प्यार की वो अमर कहानी होगी.

नहीं सोचा था की तुम इतनी कायर भी हो सकती हो,
जीवन में सदा के लिए, किसी की नज़रों में इतना गिर सकती हो.

मैं खुश हूँ की तुमने बेहतर अवसर को चुन लिया,
कम से कम इसी बहाने, अपनी असलियत को उजागर तो किया! 
 

True Contemplation!! © 2008. Design By: SkinCorner